कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग ने बीजेपी मीडिया सेल पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की छवि खराब करने का लगाया आरोप

Share on Social Media
उत्तराखंड,देहरादून। कांग्रेस सोशल मीडिया के अध्यक्ष विकास नेगी ने बीजेपी मीडिया सेल द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की छवि और बयानों को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत किए जाने की कड़ी निंदा की है।
उन्होंने कहा कि संलग्न स्क्रीनशॉट्स में पहला स्क्रीनशॉट उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया सेल द्वारा जारी किया गया  जो असली बयान है, जबकि दूसरा स्क्रीनशॉट बीजेपी मीडिया सेल द्वारा जानबूझकर बदला और विकृत किया गया है। नेगी ने इस गंभीर मामले को जल्द ही चुनाव आयोग के संज्ञान में लाने की बात कही है, और कहा कि कांग्रेस दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेगी।
उन्होंने कहा कि यह अमर्यादित और अनैतिक कार्य लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा प्रहार है और उत्तराखंड की जनता को गुमराह करने का एक सुनियोजित प्रयास है। विशेषकर केदारनाथ चुनाव के संदर्भ में ऐसी रणनीतियां निष्पक्ष चुनावी प्रतिस्पर्धा की भावना का अपमान करती हैं। यह कृत्य उन नेताओं के प्रति असम्मान दर्शाती हैं जिन्होंने अपना जीवन जनसेवा के लिए समर्पित किया है।
कांग्रेस पार्टी सभी राजनीतिक दलों और उनके समर्थकों से जिम्मेदार संवाद बनाए रखने की अपील करती है और जनता से आग्रह करती है कि वे इन भ्रामक प्रयासों से सतर्क रहें और सच्चाई को पहचानें। कांग्रेस लोकतांत्रिक प्रक्रिया की गरिमा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और इन भ्रामक गतिविधियों का डटकर विरोध करेगी।
By Jagriti Gusain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *