स्मार्ट सिटी के विकास के लिए निवर्तमान मेयर के पास कोई विजन नहीं था – नवीन जोशी

Share on Social Media
उत्तराखंड,देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री  नवीन जोशी ने उनके द्वारा चलाए जा रहे जन संवाद से जन समर्थन कार्यक्रम के तहत आज धर्मपुर में कहा कि निवर्तमान भाजपा मेयर के पास स्मार्ट सिटी के विकास के लिए कोई विजन थाही नहीं उनका ध्यान केवल भ्रष्टाचार पर केन्द्रित रहा जिसके तहत उन्होंने करोड़ों रुपए की सम्पत्ति इक्कठा की है।
जोशी ने कहा कि आज स्मार्ट सिटी के नाम पर पूरे देहरादून की सड़कों को खोद कर रख दिया गया है। जगह-जगह नालियां भरी पड़ी है।सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। कूड़ा उठान भी निरंतर नहीं हो रहा है ।जो स्ट्रीट लाइट रोड पर लगनी चाहिए थी,कर्मचारियों के पैसे ना मिलने के कारण वह अपने घर को लेकर चले गए किस प्रकार की व्यवस्था देहरादून के अंदर चल रही है ।
उन्होंने कहा कि अगर देहरादून में कांग्रेस का मेयर बनेगा तो वह एक विजन के साथ देहरादून की जनता से संवाद कर सही दिशा में काम करने का काम करेंगे देहरादून को शिक्षित व पढ़े-लिखे मेयर की आवश्यकता है, जिसके पास देहरादून के विकास के लिए विजन हो । देहरादून शहर में बसे सभी वासंदो से बात करके लोगो की आवश्यकता अनुसार स्मार्ट सिटी बनानी चाहिये तभी शहर का विकास हो सकता है।
जोशी ने कहा कि आज देहरादून में लोगों की समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं है। देहरादून को प्रशासको के हवाले कर दिया गया है वह जनता से नहीं मिल रहे हैं, जिसका खामियाजा देहरादून की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। विकास कार्य प्रभावित हो रहे है इस प्रकार की राजनीति पहली बार देखने को मिली है जो चुने हुई जनप्रतिनिधि की जगह प्रशासक बैठाने पर ज़्यादा ज़ोर दे रहे है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में विकास कार्य अवरुद्ध हुए है कांग्रेस शासन काल में उनके द्वारा रुके हुए कार्यों को अभिलंब शुरू करने का हम काम करेंगे ।                                    
इस अवसर पर आशीष नौटियाल गोपाल सिंह गढ़िया वीरेंद्र पवार राम सिंह, राम सिंह ,प्रवीण राजेश कुमार ललित कुमार ,संजय शर्मा, विवेक सलूजा आदि ने भी  अपने विचार रखें ।
यमकेश्वर विधानसभा में हुई जमीन खरीद – फरोख्त की हो एसआईटी जांच – विकास नेगी
देहरादून। कांग्रेस सोशल मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में बीते दस सालों के दौरान हुई जमीन खरीद फरोख्त की एसआईटी जांच की मांग की है।
विकास नेगी ने कहा है कि हरिद्वार, ऋषिकेश जैसे धार्मिक महत्व के शहरों से सटे होने के कारण बीते दस साल में पौड़ी जिलें के यमकेश्वर ब्लॉक में बड़े पैमाने पर जमीनों की खरीद फरोख्त हुई है। जिसके दुष्प्रभाव अब कई जगह,बाहरी लोगों के साथ स्थानीय ग्रामीणों के टकराव के रूप में सामने आने लगे हैं। कई जगह ग्रामीण सरकारी भूमि भी कब्जाए जाने की शिकायत कर रहे हैं। इसको लेकर लगातार स्थानीय स्तर पर आक्रोश पनप रहा है। इस कारण यमकेश्वर में हुई जमीन खरीद फरोख्त की विशेष जांच कराए जाने की आवश्यकता है।
उन्होंने राज्य सरकार से विशेष जांच दल गठित करते हुए, बीते दस साल में बाहरी लोगों द्वारा यहां खरीदी गई जमीन की विशेष जांच कर,अवैध सौदों को निरस्त करने की मांग की है।
By Jagriti Gusain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *