देहरादून। चखुवाला स्थित कार्यालय में राष्ट्रवादी स्वाभिमानी सिख मोर्चा की एक बैठक आयोजित की गई , जिसमें वक्ताओं ने श्री गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी को लेकर ना तो केंद्र सरकार और ना ही राज्य सरकार के गंभीर होने पर सवाल खड़े किए। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों सरकारें सिखों के इस महत्वपूर्ण मुद्दे को लटकाना चाहती हैं,जिसे लेकर सिख समाज में बड़ा आक्रोश है।
मोर्चा के संयोजक कुलदीप सिंह ललकार ने कहा कि समय रहते सरकार को अपनी भूमिका का निर्वहन करना चाहिए। लेकिन इस गंभीर मुद्दे पर अब तक सरकारों के ढुलमुल रवैया का ही परिणाम है कि सिख संगत व सिख जाथेबडिया इसको लेकर अब सड़कों पर आंदोलन करने का ऐलान कर चुका है।
उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी साहिब कि आजादी के लिये निकलने वाले रोष मार्च को राष्ट्र वादी स्वाभिमानी सिख मोर्चा ना केवल अपना पूर्ण समर्थन देगा अपितु बढ़-चढ़ कर इसमें भाग भी लेगा।
बैठक में हरप्रीत ने कहा कि पंजाब व हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद निकलने वाले रोष मार्च के लिए सिख समुदाय पूरी तरह तैयार है। सिखों ने राष्ट्र के लिये सदैव बलिदान दिये ,परन्तु दुःखद यह है कि आज वो अपने गुरु के स्थान गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी से वंचित है ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस व भाजपा दोनों की ही सरकारें वादा करके सदैव मुकर जाती रही हैं।इस मुद्दे को लेकर सिख समुदाय की भावनाओ से खिलवाड़ किया जाता रहा है,अब तक की सरकारों का रवैया सिखों के प्रति केवल वोट बैंक का रहा है।
इस अवसर पर डीपी सिंह, हरभजन सिंह रेयात, तलवेन्दर सिंह, मनोहर सिंह, धारा सिंह, सुरेंद्र सिंह सूदन, गुरदीप कौर, कुलबीर कौर चन्नी आदि मौजूद रहे।