आतिशी बनेगी दिल्ली की मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में हुआ फैसल

Share on Social Media

दिल्ली। आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक में आम सहमति से आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री चुन लिया गया है। मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद आतिशी ने कहा कि जब तक मैं सीएम रहूंगी मेरा एक ही मकसद है कि अरविंद केजरीवाल दोबारा मुख्यमंत्री बने,साथ ही मैं दिल्ली के लोगों की रक्षा करने की कोशिश करुंगी और अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में काम करुंगी।

उन्होंने अरविंद केजरीवाल के इस्तीफ़े पर कहा कि मुझे इस बात का दुख है कि आज अरविंद केजरीवाल इस्तीफ़ा दे रहे है। मैं आज दिल्ली की दो करोड़ जनता की तरफ़ से यही कहना चाहती हूं कि दिल्ली का एक ही मुख्यमंत्री है और उसका नाम अरविंद केजरीवाल है।

इससे पहले गोपाल राय ने कहा कि आतिशी मुश्किल हालात में दिल्ली की मुख्यमंत्री बन रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को तोड़ने और सरकार को गिराने की भरसक कोशिश की, लेकिन हमने उनकी हर कोशिश को नाकाम कर दिया है।

विधायक दल की बैठक में खुद अरविंद केजरीवाल ने आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा।

रविवार को जब अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि वह दो दिन बाद इस्तीफ़ा दे देंगे, तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि आतिशी दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री बन सकती है।

हालांकि उनके अलावा गोपाल राय, कैलाश गहलोत के साथ ही अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के नामों की भी चर्चा थी।

अब 43 साल की आतिशी चुनावों तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहेगी।

By Jagriti Gusain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *