देहरादून।राठ जनविकास समिति के कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक समिति के अध्यक्ष मेहरवान सिंह गुसाईं की अध्यक्षता में रेशम भवन प्रेमनगर के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में समिति के महासचिव पुरूषोत्तम मंमगाई ने पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए आगामी वर्ष में राठ महोत्सव आयोजित करने, समिति में मनोनीत किए गए नए संरक्षक तथा अन्य कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।
समिति के अध्यक्ष मेहरवान सिंह गुसाईं ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तथा समिति में संरक्षक मण्डल व सलाहकार मण्डल की समिति के कार्यक्रमों में उपयोगिता के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए जानकारी दी। उन्होंने समिति के समक्ष प्रस्तावित विशेष आमंत्रित सदस्यों के नामों की जानकारी दी तथा मनोनयन के बारे में सभी सदस्यों के सुझाव प्राप्त किए उसके उपरांत सर्वसहमति से विशेष आमंत्रित सदस्यों को मनोनीत किया गया।
बैठक में सभी उपस्थित सदस्यों ने सर्वसहमति से विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी इग्गास कार्यक्रम का भव्य आयोजन करने,समिति की स्मारिका राठ बयार का तत्काल प्रकाश करने, आगामी कार्यक्रमों का सफ़ल संचालन हेतु जनपद देहरादून के अन्तर्गत क्षेत्रीय उप-समितियों का गठन कर उसमें सम्बन्धित क्षेत्र के सक्रीय सदस्यों को विभिन्न जिम्मेदारी देने के अलावा अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में समिति के अध्यक्ष द्वारा राठ जनविकास समिति की वर्षों पुरानी मांग राठ भवन के निमार्ण में आ रही अड़चन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न स्तरों पर काफी प्रयास करने के बावजूद भी राठ भवन का अस्तित्व में न आना हम सभी राठ वासियों के लिए निराशा की बात है। उन्होंने कहा कि सन् 2010 में राठ जनविकास समिति के फाउंडर संरक्षक तथा तत्कालीन मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने राठ भवन हेतु जमीन उपलब्ध कराने की घोषणा की थी,लेकिन उनके हटने के बाद उस घोषणा पर अमल नहीं हुआ, उसके बाद सन् 2022 में समिति के मुख्य कार्यक्रम ईग्गास बग्वाल में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फिर घोषणा की लेकिन केवल पत्राचार के अलावा सरकार के स्तर पर अभी तक इस पर ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई।
उन्होंने सभी सदस्यों का आवाह्न किया कि हम सभी को मिलकर राठ भवन के निमार्ण हेतु सक्रिय होकर कार्य करने की जरूरत है। समिति अपने स्तर पर मुख्यमंत्री की घोषणा पर तत्काल कार्रवाई हो इसका निरन्तर प्रयास कर रही है।आप सभी का इसमें सहयोग अपेक्षित है।
बैठक में समिति की उपाध्यक्ष एवं निवर्तमान पार्षद बीना रतूड़ी, कोषाध्यक्ष अशोक रावत,आनन्द सिंह रावत सहसचिव राजेन्द्र गुसाईं , मीडिया प्रभारी मातवर सिंह कण्डारी, प्रचार सचिव राम प्रसाद खंकरियाल, सह कोषाध्यक्ष दीवान सिंह नेगी, कमलेश्वर प्रसाद रतूड़ी,डी एस नेगी, चक्रधर खंकरियाल,भुवन त्रिपाठी, नागेन्द्र रौथाण, जसपाल गुसाईं, अंजना गुसाईं आदि उपस्थित रहे।