जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जनता दर्शन कार्यक्रम, अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश

Share on Social Media

 

देहरादून (जिला सूचना कार्यालय)।जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में जनता दर्शन,जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में 94 शिकायत प्राप्त हुई। शिकायतों में भूमि संबंधी शिकायत, भूमि कब्जा, खसरा नम्बर दुरूस्ती, वृक्षो का अवैध कटान सरकारी भूमि पर अतिक्रमण, आपसी विवाद, नगर निगम, विद्युत, एमडीडीए, सिंचाई, समाज कल्याण, पुलिस आदि विभागों  से सम्बन्धित शिकायत प्राप्त हुई।

जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुगमता को सर्वोपरि रखते हुए जनसमस्याओं को समयबद्धता से निस्तारित करना सुनिश्चित करें, जनमानस की शिकायतों को गंभीरता से सुने तथा इसके लिए अपने अधीनस्थों को भी निर्देशित करें ताकि जनमानस को अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु अनावश्यक न भटकना पड़े।

पिछली जनसुनवाई में आई महिला ने उनका नाम भूमि अभिलेखों में दर्ज करवाने पर जिलाधिकारी एवं उनकी टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया। पिछली जनसुनवाई में आई महिला प्रतिक्षा चौहान,अपना नाम विरासतन दर्ज कराने हेतु कई महीनों से परेशान थी, जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल उनका नाम विरासतन में दर्ज करने के निर्देश दिए थे, उसी दिन उनका नाम भूमि अभिलेखों में दर्ज करवाया गया था।

जनता दर्शन,जनसुनवाई में कांवली रोड निवासी बुजुर्ग महिला ने अपनी फरियाद सुनाते हुए डीएम को बताया कि उनके बच्चे बाहर रहते हैं, तथा उनके परिजनों द्वारा उनकी सम्पत्ति को हड़पने का प्रयास किया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिए। एक महिला शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत की गई कि तेगबहादुर रोड में उनकी भूमि पर कब्जे के प्रसाय पर उपजिलाधिकारी सदर को कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत थानों निवासी एक महिला ने बताया कि उनके पति की मृत्यु के उपरान्त उनका नाम विरासतन में दर्ज नही हो पाया है जिस पर उप जिलाधिकारी डोईवाला को निर्देश दिए। एक शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत की गई की उनकी 1 बीघा भूमि बंजारावाला में जिस पर भूमाफियाओं की नजर है तथा उन्हे जान का खतरा है, इसके लिए सुरक्षा की मांग पर उपजिलाधिकारी पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिए। बालावाला में फलों के पेड़ की अवैध कटान की शिकायत पर उद्यान विभाग, वन को कार्यवाही के निर्देश दिए गए। वरिष्ठ नागरिक द्वारा शिकायत की गई कि हर्रावाला भूमि क्रय की गई थी, रजिस्ट्री में 10 फीट का रस्ता दर्शाया गया है अब रास्ते के लिए धनराशि की मांग कर रहें है, जिलाधिकारी ने  पुलिस विभाग को वरिष्ठ नागरिक सेल में प्रकरण रखते हुए विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। खसरे नम्बर दुरस्ती आदि शिकायत प्राप्त हुई।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, अपर नगर आयुक्त नगर निगम बीर सिंह बुदियाल, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, उप जिलाधिकारी शालिनी नेगी, उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी, उप निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट सहित सम्बन्धित समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर की छत का प्लास्टर गिरने से छात्राएं हुई घायल, जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान 

देहरादून दिनांक (जि सू का)। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर कला की  छत का प्लास्टर गिरने से छात्राएं घायल होने संबंधी समाचार  का त्वरित संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने तहसीलदार विकासनगर को छात्राओं के घर भेज कर उनका हाल जाना। साथ ही छात्राओं के अभिभावकों से बात करते हुए हरसंभव सहायता, सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी तथा खंड शिक्षा अधिकारी का शोकॉज देते हुए तलब करते हुए जवाब मांगा कि स्कूल की मरम्मत क्यों नही की गई, कक्षा जर्जर होने की दशा में बच्चों को अन्यत्र स्कूल की कक्षा में शिफ्ट क्यों नहीं किया गया ।
उन्होने सभी खंड विकास अधिकारी तथा खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने क्षेत्र में स्कूलों के जर्जर भवन, स्कूलों की मरम्मत, जर्जर भवन होने की दशा में अन्यत्र शिफ्ट किए गए बच्चों की संख्या, के संबंध में  प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे।
जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए हैं  कि  इस प्रकार की घोर लापरवाही क्षम्य नहीं  होगी. इस प्रकार की  घटना दोबारा ना हो इसके लिए सभी स्कूलों का सर्वेक्षण करते हुए  निर्धारित प्रारूप पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
By Jagriti Gusain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *