उत्तराखंड,देहरादून। बुधवार को राठ जन विकास समिति का 24वां स्थापना दिवस कार्यक्रम संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में बड़े धूम-धाम धाम से मनाया गया,कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा प्रस्तुत लोक गीत एवं नृत्य ने दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर किया,सरिता भट्ट के नेतृत्व में नन्दा राजजात के सजीव मंचन में दर्शक भाव-विभोर नजर आए।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि जनों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित तथा पेशावर कांड के नायक वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। मुख्य अथिति के रूप में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत,मेजर जनरल सेवानिवृत्त गुलाब सिंह रावत तथा अतिविशिष्ट,विशिष्ट अतिथि के रूप में मातबर सिंह रावत,पद्मश्री कन्हैया लाल पोखरियाल,देव प्रसाद बनख्वाल,कर्नल गिरीश खंकरियाल,रणबीर सिंह चौहान,डॉक्टर आर के पंत,शेखरानंद रतूड़ी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने ‘राठ बयार’ स्मारिका का विमोचन कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मेहरवान सिंह गुसाईं द्वारा की गई तथा संचालन शेखरानन्द रतूड़ी, महासचिव पुरूषोत्तम मंमगाई एवं सांस्कृतिक सचिव तारकेश्वरी भण्डारी ने संयुक्त रूप से किया।
स्थापना दिवस पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष मेहरवान सिंह गुसाईं ने राठ प्रवासियों को समिति के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए धन्यवाद दिया तथा उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए समिति के द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यो पर प्रकाश डाला गया।
उन्होंने बताया की लम्बे समय से समिति राठ क्षेत्र में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के साथ-साथ शिक्षा,खेल-कूद तथा साहित्य संस्कृति के क्षेत्र में प्रगति के लिए प्रयासरत हैं। समिति के कार्यों से राठ क्षेत्र के लगभग 2500 से अधिक लोगो को लाभ मिला है। अभी तक समिति का अपना भवन न बन पाने की पीड़ा को भी उन्होंने उजागर किया और उपस्थित अतिथियों तथा प्रवासी राठियों का आवाह्न किया है वो इस बहुप्रतीक्षित कार्य में बढ़-चढ़कर सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि समिति के द्वारा विगत वर्षों से मनाया जा रहा उत्तराखंड का प्रमुख लोक पर्व इगास की बदौलत ही इस दिवस पर सरकार ने राजकीय अवकास घोषित कर दिया है जोकि समिति की भूमिका को रेखांकित करता है समिति शिक्षा के क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान दे रही है जिसके लिए हर वर्ष सदूर राठ क्षेत्र के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में विकासखण्ड स्तर पर प्रथम,द्वितीय,और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन के रूप में छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है।
मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि आज समिति में 1300 से अधिक परिवार आजीवन सदस्य के रूप में जुड़े हैं जो बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि राठ भवन की वर्षों पुरानी मांग जरूर पूरी होगी समिति स्थान चयन करे तथा धन को आड़े नहीं आने दिया जाएगा। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों का आह्वान किया कि वे साल में दो बार जरूर अपने गांव जांऐ तथा वहां की समस्याओं को सुझाव के तौर पर हम तक पहुंचाइये हम निश्चित वहां की दुःख तकलीफों को दूर करने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार ने श्रीनगर विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत शिक्षा,स्वास्थ्य चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत से कार्य करे हैं और आगे भी कार्य निरंतर जारी है हम हर सम्भव लोगों की सेवा के लिए तैयार हैं।
इ
स अवसर पर समिति द्वारा राठ क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों की मेधावी छात्राओं को प्रोत्शाहन के रूप में क्रमशः पांच हज़ार, तीन हज़ार और दो हज़ार रुपये तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समिति द्वारा इंटर मीडिएट में कुमारी स्वाति गोदियाल ग्राम छोया,कुमारी रंजना ग्राम खण्खिल,कुमारी सुमन ग्राम बनानी,कुमारी रूपाली ग्राम पोखरी,कुमारी संजना सैंजी, कुमारी निकिता एवं हाईस्कूल में कुमारी तनु ग्राम बूंगीधर,कुमारी कोमल ग्राम कन्यूर,कुमारी शैलजा थैलीसैण,कुमारी दिव्य ग्राम कुलमोरी,रुमाल रावत पटौटी, कुमारी प्रियांशी ग्राम चोपड़ा को पुरस्कृत किया गया।
समिति की बहुप्रतीक्षित स्मारिका ‘राठ बयार ‘के सफल प्रकाशन के लिए संपादक मंडल से रामप्रकाश खंकरियाल तथा जसपाल गुसाईं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
समिति के साथ राठ परिवारों को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए कैप्टन गोविंद सिंह रावत,आनन्द सिंह रावत, राजेंद्र गुसाईं तथा जसपाल गुसाईं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में सम्मानित होंने वालों में कोई भी उत्कृष्ट छात्र नहीं रहा जिस पर वक्ताओं ने अफसोस जाहिर किया तथा सभी लोगों का आह्वान किया कि आज जिस तरह बालिकाएं हर क्षेत्र में प्रदर्शन कर रही है लेकिन हमारे लड़के पीछे है इस पर गहन मंथन की जरूरत है ताकि उनकी प्रतिभा को भी उभारा जा सके।
कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम राठ क्षेत्र की मातृ शक्ति और होनहार कलाकारों ने प्रस्तुत किये, जिसमे सरिता भट्ट की टीम ने नन्दा राजजात यात्रा का सुंदर चित्रण रेखा रावत द्वारा लोकगीत हम छन राठी, गीता नेगी और पूनम रतूड़ी द्वारा सुंदर लोक नृत्य रामी बौराणी पर किया गया, तदोपरांत ध्रुव रतूड़ी और साथियों द्वारा गढ़वाली गीत की प्रस्तुति ने वाहवाही लूटी,,कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण चौमास म्यूजिक ग्रुप का रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम का निर्देशन सांस्कृति सचिव तारेश्वरी भंडारी ने किया।
समिति के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष एम एस गुसाईं,महासचिव पुरूषोतम ममगाईं,अशोक रावत,गोविंद रावत,डी एस नेगी, कमल रतूड़ी,मातवर सिंह कंडारी,राकेश खनकरियल, रामप्रकाश खनकरियाल,बीना रतूड़ी,चक्रधर खनकारियल, दीवान नेगी, मनमोहन मंमगाई, मनवर सिंह रावत,आनंद सिंह रावत,नंदनराम ममगाईं,हरि प्रसाद गोदियाल,वीरेंद्र राठी,राजेंद्र गुसाईं,जसपाल गुसाईं, भुवन त्रिपाठी, जगमोहन सिंह भंडारी,अंजना गुसाईं ,नागेंद्र रौथाण,तारेश्वरी भंडारी, वीरेंद्र राठी, मनबीर सिंह गुसाईं, दिनेश चंद्र रतूड़ी आदि उपस्थित थे।