हम साथ रहेंगे,मिलकर लड़ेंगे। नगर निगम के 27 वार्डों पर संयुक्त चुनाव लड़ने का फैसला

Share on Social Media

 

देहरादून।“हम साथ रहेंगे, मिलकर लड़ेंगे” के नारे के साथ आज नगर निगम देहरादून के 27 वार्डों में संयुक्त रूप से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया। यह फैसला सीपीआईएम कार्यालय में आयोजित एक बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया।

बैठक में सीपीआईएम, आयूपी, उत्तराखंड क्रांतिदल (यूकेडी), आजाद समाज पार्टी, भीम आर्मी, उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद, और अंबेडकर युवक संघ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक में तय हुआ कि नगर निगम के 27 वार्डों में एकजुट होकर चुनाव लड़ा जाएगा। चुनाव प्रचार का मुख्य मुद्दा नगर निगम का सर्वांगीण विकास, आपसी सौहार्द, और भाईचारा रहेगा।

प्रमुख वार्ड और उनके चुनाव चिन्ह

1. वार्ड नंबर 5 (धोरणखास), 43 (द्रोणपुरी), 51 (वाणी विहार) – हंसिया, हथौड़ा और सितारा (सीपीआईएम)

2. वार्ड नंबर 9 (आर्यनगर), 13 (डीएल रोड), 42 (कांवली), 46 (अधोईवाला उत्तर) – केतली (आजाद समाज पार्टी)

3. वार्ड नंबर 75 (लोहिया नगर), 76 (निरंजनपुर), 78 (टर्नर रोड), 81 (रेसकोर्स दक्षिण), 82 (दीपनगर)

4. वार्ड नंबर 7 (जाखन), 8 (सालावाला), 11 (विजय कॉलोनी), 58 (डिफेंस कॉलोनी), 60 (डांडा लाखोंड), 73 (विधा विहार), 91 (चंद्रबनी), 53 (माता मंदिर रोड), 95 (नत्थनपुर 2), 96 (नवादा), 97 (हर्रावाला) – कप और प्लेट (यूकेडी)

बैठक में सीपीआईएम जिला सचिव शिवप्रसाद देवली, देहरादून सचिव अनंत आकाश, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं सचिव मंडल सदस्य कामरेड लेखराज, आयूपी के केंद्रीय अध्यक्ष नवनीत गुंसाई, आजाद समाज पार्टी के उपाध्यक्ष उमेश कुमार, यूकेडी की केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रमिला रावत, महानगर अध्यक्ष विजेंद्र रावत, सीमा तोमर, उत्तराखंड आंदोलनकारी परिषद के अध्यक्ष सुरेश कुमार, भीम आर्मी के बंटी कुमार सूर्यवंशी, अंबेडकर युवक संघ के गौरव राजौरिया और आज़म खान ने अपने विचार साझा किए।

बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिवप्रसाद देवली ने की।सीपीआईएम देहरादून सचिव अनंत आकाश द्वारा बैठक के आयोजन और समन्वय का नेतृत्व किया गया।

सचिव:
अनंत आकाश
सीपीआईएम, देहरादून

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *