साम्प्रदायिक सद्भाव और आपसी भाईचारा के लिए विभिन्न संगठनों ने निकाला मार्च

Share on Social Media

 

उत्तराखंड,देहरादून। साम्प्रदायिक सद्भाव और आपसी भाईचारे के समर्थन में सीपीएम,सीपीआई, सीपीआई माले, कांग्रेस, सपा, यूकेडी, आयूपी, जनवादी महिला समिति, एसएफआई, बीजीवीएस, सर्वोदय मंडल, जन संवाद समिति, किसान सभा, पीपुल्स फोरम, इफ्टा, जेडीएस सहित कई सामाजिक और बौद्धिक संगठनों ने एक साथ कदमताल करते हुए ‘इंसानियत मंच’ के बैनर तले एकता का प्रदर्शन करते हुए सद्भावना मार्च निकाला ।

यह मार्च गांधी पार्क से शुरू होकर घंटाघर, पल्टन बाजार, धामावाला से होता हुआ शहीद स्थल तक पहुंचा।इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने कहा कि समाज में कुछ लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए भय और घृणा का वातावरण पैदा कर रहे हैं,जोकि सभ्य समाज के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है । ऐसे लोगों का मुकाबला करने के लिए सभी का एकजुट होना जरूरी है। विविधता में एकता भारतीय संस्कृति है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से रवि चौपड़ा, समर भंडारी, लेखराज कमला पंत, इंदु नौडियाल, गरिमा दशौनी, रजिया बेग, प्रमिला रावत, निर्मला बिष्ट, सुरेंद्र सजवाण, इंदेश मैखुरी, विजय भट्ट, अनंत आकाश, त्रिलोचन भट्ट, सतीश भट्ट, जयसिंह रावत, वीके डोभाल, विभा पुरी दास, राकेश अग्रवाल, हरिओम पाली, नंद नंदन पांडेय, जगमोहन मेहंदी रत्ता, शंभु प्रसाद ममगाईं, इंद्रेश नौटियाल, लालचंद्र शर्मा, सूर्यकांत धस्माना, आदि अनेक राजनीतिक,सामाजिक संगठनो के लोग उपस्थित रहे ।

 

जारीकर्ता

अनंत आकाश

सचिव, सीपीएम

देहरादून

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *