पौड़ी गढ़वाल। चाकीसैंण तथा पाबौ में एसबीआई के एटीएम महिनों से बंद होने के कारण स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


यूकेडी के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य मुरारी नौडियाल, जीतराम पोखरियाल और पूर्व बीडीसी सदस्य बुद्धि चौहान ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए शाखा प्रबंधक को एटीएम तत्काल चालू करने के संबंध में पत्र सौंपा।
गौरतलब है कि चाकीसैंण पाबौ में यह एटीएम पिछले दो-तीन महीनों से बंद पड़ा है, जिसके कारण ग्रामीण जनता को मात्र पिन जनरेशन जैसी छोटी सेवाओं के लिए भी 60 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है। स्थानीय जनता का कहना है कि अगर एसबीआई इस समस्या का समाधान जल्दी नहीं करती तो स्थानीय जनता तालाबंदी कर आन्दोलन करने के लिए मजबूरी होगी जिसकी जिम्मेदारी एसबीआई अधिकारियों की होगी।