उत्तराखंड,देहरादून। उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन अनन्त आकाश की अध्यक्षता में शहीद स्थल पर किया गया।बैठक में सर्वसम्मति से वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी राकेश्वर पोखरियाल को आंदोलनकारी संयुक्त परिषद का अध्यक्ष चुना गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष चुने गए राकेश्वर पोखरियाल ने उन पर विश्वास जताते के लिए परिषद का आभार प्रकट किया तथा विश्वास दिलाया कि वे जनता के मुद्दों को पर सदैव आगे रहकर संघर्ष करेंगे।
बैठक में परिषद के संरक्षक नवनीत गुसांई ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत करते हुये कहा है कि 24 अक्टूबर को परिषद के तमाम आंदोलनकारी यूकेडी के प्रदर्शन में शामिल होंगे तथा 9 नवंबर 024 को परिषद उत्तराखण्ड की जनता के मु्द्दों पर रैली निकालकर सरकार को चेताने का काम करेगी।
उन्होंने कहा कि रैली के माध्यम से प्रदेश में शसक्त भू कानून, मूल निवास,आंदोलनकारियों का चिन्हीकरण, पुरानी पेंन्शन बहाली,उत्तराखण्ड में कारपोरेट लूट के खिलाफ आदि अनेक मुद्दों को सरकार के समक्ष रखकर उनके समाधान की मांग की जायेगी। रैली हेतु समान विचारधारा वाले राजनैतिक दलों तथा सामाजिक संगठनों का सक्रिय सहयोग मिल रहा ।
इस अवसर पर सुरेश कुमार ,बालेश बवानिया,प्रमिला रावत,रामपाल,जगमोहन रावत,अमित पंवार,मौहम्मद इकबाल,चिंतन सकलानी,डी पी डिमरी,प्रभात डण्डरियाल,सुशील विरमानी,लालमणी ज़खमोला,रविंद्र गुसाई,अनिल ध्यानी,प्रवीण गुसाई आदि ने विचार व्यक्
बैठक के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित सभी लोगों ने शहीद स्थल पर जाकर उत्तराखण्ड आंदोलनकारी शहीदों को याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किये ।
ज