

देहरादून। संयुक्त ट्रेड यूनियंस संघर्ष समिति और संयुक्त किसान मोर्चा ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों के तहत देहरादून में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय बजट और चारों श्रम संहिताओं को रद्द करने की मांग करते हुए नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया।
प्रदर्शन के दौरान केंद्रीय बजट की प्रतियां जलाकर विरोध जताया गया और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई।
इस विरोध प्रदर्शन में सीटू के जिला महामंत्री लेखराज, इंटक के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह साजवान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवप्रसाद देवली, कमरुद्दीन, गंगाधर नौटियाल, इंटक के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार, एटक के अनिल उनियाल, विक्रम सिंह पुंडीर, हिमांशु चौहान, माला गुरुंग, अनंत आकाश, भगवंत पायल, आंगनवाड़ी यूनियन से जानकी चौहान, आशा यूनियन से कलावती चंदोला, प्रेमा गढ़िया, किरण, नरेंद्र सिंह, सोनू कुमार, हरीश कुमार, प्रदीप कुमार, अर्जुन रावत, विनोद खंडूरी, रविंद्र नौडियाल, प्रभा देवी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।