श्रीनगर। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने श्रीनगर के सराफा धर्मशाला में वार्ड 15 के कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि निष्ठावान कार्यकर्ता ही जीत का मजबूत आधार है।
उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले कार्यकर्ता को जरूर पुरूस्कृत किया जाता है पार्टी के विभिन्न पदों पर कार्य करने वाले कार्यकर्ता को यह समझना चाहिए कि एक समय पर एक ही व्यक्ति को टिकट दिया जा सकता है महत्वकांक्षा सबकी होती है। लेकिन टिकट मिलने के बाद सभी की जिम्मेदारी है कि वे अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए मिलजुल कर कार्य कर उसकी जीत सुनिश्चित करने के लिए एकजुट हो जाएं।
उन्होंने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि कार्यकर्ता घर-घर जाकर भाजपा की जनविरोधी नीतियों से अवगत करायें आज महंगाई अपने चर्म पर है, बेरोज़गारी के कारण युवा दिशा भटक रहा है, सत्ता धारी भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं,सत्ता में बैठे लोग तानाशाही पर उतर चुके हैं और हमारे लोगों को डराने का कार्य कर रहे हैं। मैं उन सभी कार्यकर्ताओं का आवाह्न करता हूं जो टिकट न मिलने के कारण अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहें हैं वे आएं और कार्य पर लग जाएं पार्टी में सबका मान सम्मान रखा जायेगा।
वार्ड 15 से युवा प्रत्याशी अनुराग चौहान ने उपस्थित सभी लोगों से कहा कि आप सबकी मेहनत रंग लाएगी और हम निश्चित रूप से विजय होंगे। वार्ड में साफ-सफाई तथा आम जनमानस की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान किया जाएगा।
सम्मेलन में महानगर अध्यक्ष सूरज धिंडियाल, विरेन्द्र नेगी,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सलीम, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष पावौ मनवर सिंह रावत,पुष्पेन्द्र पंवार, जसपाल गुसाईं आदि सैकड़ों कीमत संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।