गैस सिलेंडर में ₹50 की बढ़ोतरी जनता के साथ अन्याय – नवीन जोशी

Share on Social Media

 

देहरादून।उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री श्री नवीन जोशी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सरकार महंगाई पर नियंत्रण पाने में पूरी तरह असफल रही है। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में ₹50 की हालिया बढ़ोतरी ने आमजन की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। यह फैसला सीधे तौर पर हर घर की रसोई पर चोट है और गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए एक और आर्थिक बोझ बनकर सामने आया है।

उन्होंने बताया कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी ₹2 प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। भले ही सरकार दावा कर रही हो कि इस बोझ को तेल कंपनियां वहन करेंगी, लेकिन यह सिर्फ जनता को गुमराह करने की रणनीति है। आने वाले समय में इसका सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा।

नवीन जोशी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें घट रही हैं, ऐसे में केंद्र सरकार से उम्मीद थी कि वह जनता को राहत देगी। इसके विपरीत, भाजपा सरकार एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर हर साल ₹36,000 करोड़ से अधिक की कमाई कर रही है, जो पूरी तरह जनविरोधी रवैया है।

उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों को असंवेदनशील और आमजन विरोधी करार देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी इस ताजा मूल्य वृद्धि के खिलाफ प्रदेशभर में व्यापक विरोध प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि जनता की आवाज को सड़क से लेकर संसद तक मजबूती से उठाया जाएगा।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *