भालू के हमले में घायल हुए दौला गांव निवासी मदनमोहन नौटियाल

Share on Social Media

 

उत्तराखंड,पौड़ी गढ़वाल। पहाड़ों में जंगली जानवरों से मानव का संघर्ष कोई नयी बात नहीं है लेकिन आज कल ये संघर्ष कुछ ज्यादा ही बढ़ गया आय दिन पर्वतीय गांव से जंगली जानवरों के हमले में घायल लोगों की खबरें आती रहती है।

विगत दो दिन पहले ग्राम दौला पट्टी कण्डारस्यूं पौड़ी गढ़वाल निवासी मदन मोहन नौटियाल रोज की तरह जंगल में बकरियां चराने गए थे।अचानक उन पर एक जंगली भालू ने हमला कर दिया। मदन मोहन ने साहस दिखाते हुए भालू के साथ काफी जद्दोजहद और संघर्ष के बाद भालू को खदेड़ने में सफलता पाई लेकिन इस संघर्ष में वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

बुरी तरह से घायल मदन मोहन किसी तरह अपने घर पहुंचे। ग्रामीणों द्वारा उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेस अस्पताल श्रीनगर भेजा गया। स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें देहरादून के हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *