राजधानी देहरादून में हुआ”जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ कम्युनिकेशन”का गठन,वरिष्ठ पत्रकार गोपाल सिंघल को सौपी गई कमान

Share on Social Media

 

देहरादून। जैन धर्मशाला में वरिष्ठ पत्रकार गोपाल सिंघल की अध्यक्षता में पत्रकारों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पत्रकारों ने चर्चा और विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि पत्रकारों के हितों की रक्षा और पत्रकारिता के विकास के लिए एक नए संगठन का गठन किया जाए। इस संगठन का नाम “जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ कम्युनिकेशन” रखा गया।

बैठक में वरिष्ठ पत्रकार गोपाल सिंघल को सर्वसम्मति से संगठन का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही अन्य पदाधिकारियों का भी चयन किया गया। संगठन के अन्य पदाधिकारी निम्नलिखित हैं:

प्रदेश उपाध्यक्ष: रजनेश ध्यानी और राकेश भाटी

प्रदेश महासचिव: अखिलेश व्यास

प्रदेश सचिव: राधाकृष्ण गैरोला

प्रदेश कोषाध्यक्ष: नारायण दत्त भट्ट

प्रदेश प्रवक्ता: जसपाल गुसाईं

प्रदेश संगठन सचिव: बालेश गुप्ता

प्रदेश सहसचिव: अनुसूया प्रसाद

प्रदेश सांस्कृतिक सचिव: अजय तिवारी

प्रदेश प्रचार सचिव: जगमोहन सिंह मौर्य

बैठक में पत्रकारों ने एकजुटता का संकल्प लिया और निर्णय लिया कि यह संगठन पत्रकारों की समस्याओं को दूर करने और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए सक्रिय रूप से कार्य करेगा। संगठन न केवल पत्रकारिता के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए प्रयासरत रहेगा, बल्कि पत्रकारों के कल्याण और उनके कार्यक्षेत्र में आने वाली चुनौतियों का समाधान भी करेगा।

संगठन के गठन को पत्रकारिता जगत के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया गया। उपस्थित पत्रकारों ने कहा कि यह पहल न केवल पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा करेगी, बल्कि उनके कार्यक्षेत्र को मजबूत बनाने और चुनौतियों से निपटने में भी सहायक होगी।

बैठक में शामिल प्रमुख पत्रकारों में गोपाल सिंघल, नारायण दत्त भट्ट, रजनेश ध्यानी, बालेश गुप्ता, जसपाल गुसाईं, संतोष आनंद, पीयूष खांकरियाल, शंभु प्रसाद, प्रशांत चौधरी, राकेश भाटी, मोनिका सिंह, जितेंद्र प्रसाद, नित्यानंद भट्ट, महेश खांकरियाल, जयकृत सिंह, अजय तिवारी, मनीष व्यास और मनमोहन बधानी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *