देहरादून(जिला सूचना कार्यालय)। विकासखण्ड सहसपुर अन्तर्गत राजकीय विद्यालय ईदगाह बस्ती, में विद्यालय भवन की छत का प्लास्टर गिरने से 3 छात्राएं घायल हो गई थी। जिस पर जिलाधिकारी सविन बंसल नेे त्वरित संज्ञान लेेते हुए प्रकरण की जांच कराई, जिसमेें खण्ड शिक्षा अधिकारी सहसपुर की लापरवाही सामने आने पर 1 दिन का वेतन रोकने तथा प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने की कार्यवाही की गई।
उच्चाधिकारियों को घटना की सूचना चार दिन तक भी नही दी गई। घटना घटित होने के 4 दिन बाद भी स्कूल का स्थलीय निरीक्षण नही किया गया। स्कूल की प्रधानाध्यापिका द्वारा कई बार स्कूल के जर्जर भवन की सूचना देने तथा छात्राओं के चोटिल होने की सूचना के उपरान्त भी न तो स्कूल का निरीक्षण किया गया न ही सुधारीकरण के लिए कोई कदम उठाये गए।
जांच आख्याओं का संज्ञान लेते हुए डीएम ने खण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड सहसपुर को पदेन दायित्वों का निर्वहन न करने एवं प्रधानाध्यापिका द्वारा (पत्राचार के माध्यम से) पूर्व में सूचित किये जाने के बावजूद भी विद्यालय भवन से छात्राओं को अन्यत्र सुरक्षित भवन में स्थानान्तरित न करने, घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को न देने तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी को अवकाश की मिथ्या सूचना देने, बच्चों की जानमाल से खिलवाड़ करने पर कार्यवाही की गई। डीएम ने खण्ड शिक्षा अधिकारी की निष्क्रियता हेतु 1 दिन का वेतन रोकते हुए विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि की कार्यवाही की गई।
समस्त खंड विकास तथा खंड शिक्षा को प्रस्तुत करना होगा अपने-अपने क्षेत्र में स्कूलों की स्थिति के संबंध में प्रमाण पत्र, स्कूलों के जर्जर भवन,भवन की मरम्मत तथा भवन जर्जर होने की स्थिति में बच्चों को अन्यत्र स्कूल में शिफ्ट करने संबंधी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे बीडीओ व बीईओ।
ऋषिकेश वाहन दुर्घटना में यूकेडी पूर्व अध्यक्ष त्रिवेन्द्र पंवार की मृत्यु की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
देहरादून (जि सू का)। उपजिलाधिकारी ऋषिकेश स्मृता परमार ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के आदेश के द्वारा 24.11.2024 को समय 21:45 बजे स्थान देहरादून रोड निकट फोरेस्ट व्यू होटल ऋषिकेश, पश्चिम दिशा दूरी 03 किमी० में वाहन संख्या UK14CA 3234 (ट्रक) के अज्ञात चालक द्वारा अपने वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाकर सड़क के किनारे खड़े वाहनों तथा लोगों को टक्कर मारना जिससे वादी मनोज पंवार पुत्र स्व० के०एस पंवार निवासी वार्ड न० 11 ढालवाला मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल के भाई त्रिवेन्द्र सिंह पंवार तथा एक अन्य व्यक्ति गुरजीत सिंह की मृत्यु हो जाना तथा एक अन्य व्यक्ति जतिन घायल हुये है। 25.11.2024 को घायल व्यक्ति जतिन की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी है। उक्त वाहन दुर्घटना के सम्बन्ध में कोतवाली ऋषिकेश में मु०अ०सं० 610/24 धारा-106 125 (बी0) 281 BNS दर्ज है।
उक्त दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच किए जाने हेतु उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
अतएव इस विज्ञप्ति के माध्यम से सर्वसाधरण को सूचित किया है कि उक्त दुर्घटना की जानाकरी रखने वाले किसी आमजन कोई जानकारी हो या अपने बयान, साक्ष्य प्रस्तुत किए जाने हो तो वह इस विज्ञप्ति के विज्ञापित होने की तिथि से 15 दिवन के अन्दर किसी भी कार्यदिवस में मेरे कार्यालय / न्यायालय में प्रस्तुत कर सकता है।
हेबफार्म कम्पनी सेलाकुई में हुई आग लगने की घटना की भी होगी मजिस्ट्रियल जांच, जिलाधिकारी ने निर्देशक जारी किए
देहरादून (जि सू का)। उपजिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि हेबफार्म कम्पनी सेलाकुई में 07.11.2024 को अपराह्न 03:30 बजे शॉट सर्किट होने से आग लग गई थी। इस दुर्घटना में 11 व्यक्ति झुलस गये थे, जिन्हें ग्राफिक एरा हॉस्पिटल धूलकोट में तथा कुछ घायलों को हायर सेन्टर रैफर किया गया था जिसमें एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। उक्त घटना की मजिस्ट्रीयल जॉच हेतु जिला मजिस्ट्रेट के आदेश द्वारा उपजिलाधिकारी विकास नगर को जांच अधिकारी नामित किया गया है। उक्त घटना के सम्बन्ध में यदि किसी व्यक्ति को कुछ कहना है तो वह मौखिक या लिखित रूप से 23/12/24 तक अधोहस्ताक्षरी न्यायालय / कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर अपना साक्ष्य / पक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।
—0—