देहरादून। नगर निगम के बाणी विहार वार्ड में माकपा के जुझारू और हर दिल अजीज प्रत्याशी कामरेड भगवंत सिंह पयाल के समर्थन में आज एक विशाल सभा का आयोजन किया गया। इस सभा के दौरान चुनाव कार्यालय का भी उद्घाटन किया गया, जिसमें समाज के विभिन्न तबके के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सभा को संबोधित करते हुए भगवंत पयाल ने कहा कि अगर जनता उन्हें पार्षद के रूप में चुनती है, तो वे पहले की तरह जनता की भावनाओं और अनुशासन का पालन करते हुए पूरे समर्पण और ऊर्जा के साथ क्षेत्र की सेवा करेंगे।
अधोईवाला के पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह सजवान, जिन्होंने अपने कार्यकाल में कई बस्तियां बसाईं, ने भी सभा को संबोधित करते हुए जनता से अपील की कि वे 23 जनवरी 2024 को हंसिया, हथौड़ा और सितारे के चुनाव निशान पर मुहर लगाकर भगवंत पयाल को भारी मतों से विजयी बनाएं।
सभा में माकपा के राज्य सचिव राजेंद्र पुरोहित, जिला सचिव शिवप्रसाद देवली, सचिव सीपीआईएम अनन्य आकाश ,सीआईटीयू जिला महामंत्री कामरेड लेखराज, चुनाव संयोजक कामरेड रविंद्र नौडियाल, पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष अभिषेक भंडारी, अनिता रावत, मोनिका, अंजली सेमवाल पूर्व छात्र संघ संयुक्त सचिव, बिंजोला जी, पी.डी. लोहानी, संगीता नैथानी, शाबीर मियां, दीनानाथ गौड़, निराला जी, एस.एस. नेगी, कृष्ण गुनियाल सीआईटीयू जिलाध्यक्ष, हिमांशु चौहान एसएफआई महामंत्री समेत अन्य नेताओं ने संबोधित किया।
सभी वक्ताओं ने कामरेड भगवंत पयाल की जीत को सुनिश्चित करने का आह्वान करते हुए उनके संघर्षशील और जनसेवक व्यक्तित्व की प्रशंसा की।