कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में की ताबड़तोड़ जनसभाएं,भाजपा के भ्रष्टाचार से जनता को किया आघाह

Share on Social Media

 

देहरादून। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने नगर निकाय चुनावों के तहत देहरादून के नत्थनपुर वार्ड नंबर 1 और 2, नवादा, हरावाला, बाला वाला, नथुवावाला आदि क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने जनता से कांग्रेस के पार्षद और मेयर प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की।

गणेश गोदियाल ने अपने संबोधन में भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना के नाम पर 1500 करोड़ रुपये की जमकर लूटपाट की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस परियोजना के जरिए अपनी तिजोरियां भरीं। देहरादून में सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे, सीवर का पानी घरों में घुसना, और स्वच्छ भारत अभियान के तहत कूड़े का अंबार भाजपा की नाकामी को दर्शाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मलिन बस्तियों को नियमित करने का वादा कर भाजपा ने रिवरफ्रंट परियोजना के नाम पर इन्हें उजाड़ने का काम किया है, जिससे उनकी असली मंशा उजागर हो गई है।

उन्होंने बिजली और पानी के बिलों में बेतहाशा बढ़ोतरी का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा ने अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की रिश्वत लेकर पानी के मीटर लगाने के टेंडर दिए। अब वही लोग देहरादून के नागरिकों को भारी-भरकम बिलों के जरिए लूट रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में जहां पानी का वार्षिक बिल 4-5 सौ रुपये था, वहीं अब यह 20-25 हजार रुपये प्रति माह तक पहुंच गया है।

कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि यदि जनता का समर्थन मिला, तो वे देहरादून को उसके पुराने स्वरूप में वापस लाने का हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने वादा किया कि भाजपा के मेयर और पार्षदों द्वारा कब्जाई गई निगम की जमीनें वापस लेकर निगम में शामिल की जाएंगी। शहर में वृक्षारोपण किया जाएगा और पर्यावरण को स्वच्छ बनाया जाएगा। साथ ही, भाजपा के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार की जांच कर दोषियों को सजा दिलाई जाएगी। मलिन बस्तियों का नियमितीकरण किया जाएगा और बिजली-पानी के बिलों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

इस मौके पर नत्थनपुर वार्ड से प्रत्याशी जितेंद्र कुमार जितू, बाला वाला से प्रकाश सिंह नेगी, नथुवावाला से अंजलि थपलियाल, पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, सूरवीर सिंह सजवाण, मनीष नागपाल, सूरत सिंह नेगी, रघुवीर सिंह बिष्ट, महेंद्र सिंह नेगी, मोहित उनियाल, मनवर सिंह रावत, सुनील थपलियाल, अश्वनी बहुगुणा, विजय प्रताप मल, आनंद रावत, अनिल रावत समेत सैकड़ों स्थानीय लोग मौजूद रहे।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *