उत्तराखंड,देहरादून। वन तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने अपने सरकारी आवास यमुना कॉलोनी में आगामी दिसंबर में होने वाले “उत्तराखंड इनोवेशन फेस्टिवल-2024” के पोस्टर का विमोचन किया। उन्होंने जानकारी दी कि यह आयोजन उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के तत्वावधान में, MSME, ITDA, स्किल डेवलपमेंट सोसाइटी, और स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के सहयोग से किया जाएगा। यह फेस्टिवल 13 और 14 दिसंबर को स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय में आयोजित होगा।
मंत्री उनियाल ने कहा कि यह आयोजन राज्य के युवाओं को उनके कौशल को विकसित करने में मदद करेगा और बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा। उन्होंने यह भी कहा कि आधुनिक तकनीकों के आगमन से हमारे जीवन में कई सुविधाएँ आई हैं, और आज की दुनिया में तकनीक का बहुत महत्व है, जो भविष्य की अनेक संभावनाओं को समेटे हुए है।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इस आयोजन में कई इनोवेटर्स भाग लेंगे, जिनका चयन कर उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने बच्चों को अपने प्रगतिशील विचारों को विकसित करने और स्किल डेवलपमेंट पर अधिक ध्यान देने की सलाह दी। साथ ही,कहा कि तकनीकी शिक्षा के अंतर्गत इंजीनियरिंग कॉलेजों में छात्रों को फ्रेंच, जर्मन, और स्पेनिश भाषाओं में शिक्षा दी जाएगी, ताकि उन्हें विदेश में अवसर प्राप्त हो सकें।
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के कुलपति, डॉ. राजेन्द्र डोभाल, ने भी अपने विचार रखते हुए बताया कि यह इनोवेशन फेस्टिवल युवाओं के लिए निश्चित रूप से लाभकारी सिद्ध होगा।
इस अवसर पर कुलपति डॉ0 राजेन्द्र डोभाल और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव डॉ0पराग धकाते भी उपस्थित थे।