

देहरादून। सीपीआईएम ने राज्य की जनता से अपील की है कि स्थानीय निकाय चुनाव में वाम मोर्चा समर्थित उम्मीदवारों को जिताकर साम्प्रदायिक, कॉरपोरेटपरस्त और जनविरोधी भाजपा को हराने के लिए एकजुट होकर आगे आएं। पार्टी ने जोर देते हुए कहा है कि हर एक सीट पर भाजपा की हार सुनिश्चित की जाए।
चुनाव आयोग निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करे
सीपीआईएम ने चुनाव आयोग से फिर से मांग की है कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराए जाएं और जाली मतदान को हर हाल में रोका जाए। पार्टी ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष ने वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर धांधली की है, जिसमें कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों की संलिप्तता के बिना यह संभव नहीं था।
स्थानीय निकायों में भाजपा की ठेकेदारी और भ्रष्टाचार
सीपीआईएम ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उसने स्थानीय निकायों को ठेकेदारी और भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है। पार्टी ने कहा कि स्थानीय निकायों में पहले ही करोड़ों रुपये के घोटाले सामने आ चुके हैं, इसलिए भाजपा को सत्ता से बाहर करना आवश्यक है।
सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग और ‘ट्रिपल इंजन सरकार’ का नारा
पार्टी ने कहा कि भाजपा सिर्फ स्थानीय निकायों में ही नहीं, बल्कि सभी सरकारी संस्थाओं का अपने निहित स्वार्थों के लिए दुरुपयोग कर रही है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा ‘ट्रिपल इंजन सरकार’ का नारा देकर स्थानीय निकायों पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है।
मुख्यमंत्री और मंत्रियों द्वारा चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने का आरोप
सीपीआईएम ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री और उनके मंत्री गली-गली घूमकर चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर रहे हैं। पार्टी ने कहा कि शिकायतें करने के बावजूद निर्वाचन आयोग चुप है और कोई कार्रवाई नहीं कर रहा।
संयुक्त विपक्ष की चुनाव आयोग से मांग
मंगलवार को संयुक्त विपक्ष के विभिन्न संगठनों ने जिला निर्वाचन अधिकारी से शांतिपूर्ण चुनाव कराने और जाली मतदान रोकने की मांग की।
इस विरोध में शामिल संगठनों और नेताओं में शामिल थे:
सीपीआईएम के सचिव अनंत आकाशयू,केडी की केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रमिला रावत राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष नवनीत गुंसाई,आजाद समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश कुमार,जनवादी महिला समिति की जिलाध्यक्ष नुरैशा अंसारी,भीम आर्मी के अध्यक्ष आज़म खान,उत्तराखंड पीपुल्स फोरम के अध्यक्ष जयकृत कंडवाल,सीटू के प्रदेश सचिव लेखराज,एटक के प्रदेश महासचिव अशोक शर्मा,इंटक के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार आदि।