न्याय ना मिलने पर कर लेंगे आत्मदाह
अंकिता मां ने वीडियो में कहा है कि अंकिता की हत्या को नौ महीने बीत गए हैं। लेकिन उन्हें अब तक न्याय नहीं मिल पाया है। इसके साथ ही उन्होंने शासन-प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर न्याय नहीं मिलता है तो अंकिता के माता-पिता दोनों आत्मदाह कर लेंगे।
अंकिता भंडारी की मां ने सरकार को दी चेतावनी
अंकिता भंडारी हत्याकांड से पूरा उत्तराखंड दहल गया था। अंकिता को न्याय दिलाने के लिए हर तरफ से आवाज उठ रही थी। लेकिन समय के साथ मामला ठंडा हो गया। लेकिन अंकिता की मां ने वीडियो जारी कर अब सरकार को चेतावनी दी है।
शासकीय अधिवक्ता को हटाने की कर रहे मांग
अंकिता के माता-पिता अभियोजक जीतेंद्र रावत को इस केस की पैरवी से हटाने की मांग कर रहे हैं। काफी लंबे समय से वो दोनों इसकी मांग कर रहे हैं।
उनका कहना है कि जीतेंद्र रावत को इस केस से हटाने के लिए वो जिलाधिकारी से लेकर सीएम धामी तक अपनी गुहार लगा चुके हैं। लेकिन अब तक उसे नहीं हटाया गया है।
अधिवक्ता जीतेंद्र रावत पर अंकिता के मां ने लगाए आरोप
अंकिता की मां ने आरोप लगाए हैं कि 164 के बयानों को बदलकर पेश किया गया है। इसके साथ ही उनका कहना है कि अधिवक्ता जीतेंद्र रावत को फोन करने पर भी वो उन्हें सही से जवाब तक नहीं देते। ऐसे में उन्हें अंकिता केस की पैरवी से हटाने की मांग की जा रही है।