कांग्रेस ने शुरू की श्री केदारनाथ धाम प्रतिक्षा रक्षा यात्रा का दूसरा चरण, सीतापुर से सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सहप्रभारी सुरेन्द्र शर्मा भी हुए शामिल

Share on Social Media

 

देहरादून। बृहस्पतिवार को उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में श्री केदारनाथ धाम प्रतिक्षा रक्षा यात्रा के दुसरे चरण की यात्रा का आरम्भ सीतापुर में सेवादल द्वारा ध्वज बंधन करते हुए राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के उपरान्त राष्ट्रीय गान गा करके किया गया।

 ध्वज बंधन के उपरान्त कांग्रेस के लगभग 250 कार्यकर्ताओं के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं सहप्रभारी सुरेन्द्र शर्मा की उपस्थित में श्री केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा श्री केदार बाबा के जयकारों के साथ आगे बढ़ी तथा इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा देश, राज्य की जनता की खुशहाली की कामना की गई।

यात्रा के दौरान प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि  उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा विश्व सनातन धर्म की आस्था के केन्द्र श्री केदारनाथ ज्योर्तिलिंग के साथ छेड़-छाड़ करते हुए नई दिल्ली में केदारनाथ शिला ले जाकर सदियों पुरानी वैदिक एवं सनातनी परम्पराओं को तोड़ते हुए मन्दिर के नाम पर मुख्यमंत्री की उपस्थिति में ज्योर्तिलिंग की स्थापना कर समस्त हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं के साथ किये जा रहे खिलवाड़ के विरोध में हरकी पैडी हरिद्वार से श्री केदारनाथ तक आयोजित पद यात्रा (श्री केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा) को अत्यधिक वर्षा के चलते यात्रा मार्ग में आई दैवीय आपदा के कारण सीतापुर में विराम दे दिया गया था। इसी यात्रा के दूसरे चरण में आज भारी बरसात के बावजूद सीतापुर से द्वितीय चरण की यात्रा का शुभारम्भ किया गया अब चाहे कुछ भी हो जाये यह यात्रा नही रूकेगी नहीं।
उन्होंने कहा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का हौसला बुलन्द है। करन माहरा ने कहा जिस तरह से भाजपा सरकार ने श्री केदारनाथ को बॉटने का काम किया है। उससे सनातन धर्म में आस्था रखने  वाले लोगों को ठेस पहॅुची है। उन्होंने कहा श्री केदारबाबा का अनादर करना भाजपा को बहुत मंहगा पडेगा। भाजपा सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए आये जनता का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे हथकंडे अपना रही है। विकास कार्य ठप पड़े हैं जहां – तहां वर्षा के कारण सरकार की नाकामियों की पोल खुल रही है सरकार उससे बचने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा सड़कों की हालात काफी दयनीय हो गई हैं आये दिन सडकें ठीक ना होने के कारण रोज लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे है। इस तरफ सरकार का ध्यान नही है। राजधानी में स्मार्ट सीटी के ना पर करोड़ों रूपया खर्च किया गया है। लेकिन सड़कों में लबालब पानी भरा हुआ है जिससे लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज रात्रि विश्राम के उपरान्त कल दिनांक 13 सितम्बर 2024 को प्रातः 08ः00 बजे श्री केदारनाथ में जलाभिषेक एवं पूर्जा अर्चना के बाद तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात तथा पत्रकार वार्ता के उपरान्त यात्रा का समापन किया जायेगा।
इस अवसर पर  विक्रम सिंह नेगी, पूर्व विधायक रंजीत रावत, ललित फर्स्वाण, सेवादल की चीफ हेमा पुरोहित, प्रदेश महामंत्री महेन्द्र सिंह नेगी गुरूजी, प्रदीप थपलियाल, प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट, पीसीसी सदस्य यात्रा संयोजक राजपाल बिष्ट, जयेंद्र रमोला, गोदावरी थापली ,पिया थापा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहित उनियाल, राकेश नेगी, राकेश राणा, दिनेश चौहान, अभिनव थापर, गिरीश पपनै, नवनीत सती, सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कूड़ा उठान व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाली कम्परियों पर निरंतर चल रहा है प्रशासन का डंडा

देहरादून।  (जिला सूचना कार्यालय) । जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा डोर-टू-डोर कूड़ा उठान व्यवस्था का निरीक्षण करने तथा नगर निगम एवं कूड़ा उठान कम्पनियों के मध्य हुए अनुबन्ध के शर्तो के परिपालन कराने के निर्देश दिए  गए हैं। कूड़ा उठान में अनियमितता पाए जाने पर कम्पनियों पर कूल 1 लाख 99 हजार अर्थदण्ड की कार्यवाही की गई तथा पल्टन बाजार के औचक निरीक्षण के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक पाए जाने पर पॉलीथीन के 02 थोक विक्रेताओं पर कुल 85 हजार के अर्थदण्ड लगाया गया।
कूड़ा उठान में लापरवाही बरतने तथा खुले में कूड़ा डालने वालों पर गतिमान रहेगा एक्शन, जिलाधिकारी ने छापेमारी अभियान तेज करने के दिए निर्देश।

 सुन्दर व स्वच्छ दून के लिए जिला प्रशासक की पहल

जिलाधिकारी केे निर्देशा के अनुपालन में उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल द्वारा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत डोर टू डोर कूड़ा एकत्रिकरण व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मै० सनलाईट वेस्ट मैनेजमेंट प्रा० लि० के 12 वाहन तथा मै० इकॉन वाटर ग्रेस मेनेजमेन्ट सर्विसेज लि० के 06 वाहन डोर टू डोर कूड़ा एकत्रिकरण हेतु अपने निर्धारित रूट पर रवाना नहीं हुए। साथ ही अनुबन्धित फर्मों के कई कर्मचारी बिना वर्दी एवं पहचान पत्र के कार्य करते हुए पाए गए। इस क्रम में मै० सनलाईट वेस्ट मैनेजमेंट प्रा० लि० पर रू० 6,000.00 तथा मै० इकॉन वाटर ग्रेस मेनेजमेन्ट सर्विसेज लि० पर रू० 3,000.00 का अर्थदण्ड आरोपित किया गया। उपरोक्त के अतिरिक्त प्रमुख स्थानों / मार्गों पर स्थित जीवीपी स्थलों से कूड़ा न उठाने पर नगर निगम के मुख्य सफाई निरीक्षक/सफाई निरीक्षक के माध्यम से मै० इकॉन वाटर ग्रेस मेनेजमेन्ट सर्विसेज लि० पर कुल रू0 70,000.00 (सचिवालय परिसर से कूड़ा न उठाने के लिए रू0 50,000.00, सहस्त्रधारा कासिंग वार्ड 46 अधोईवाला से कूड़ा न उठाने के लिए रू० 10,000.00 तथा नालापानी कासिंग वार्ड 61 आमवाला तरला से कूड़ा न उठाने के लिए रू० 10,000.00) तथा मै० इकॉन वेस्ट मेनेजमेन्ट पर रू0 50,000.00 (बन्नू स्कूल, रेसकोर्स – वार्ड 20 से कूड़ा न उठाने के लिए) के चालान काटे गए।
पल्टन बाजार क्षेत्र में औचक निरीक्षण के दौरान पॉलीथीन के 02 थोक विक्रेताओं पर छापे की कार्यवाही की गई, जिसमें लगभग 250 कि०ग्रा० प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त करते हुए कुल रू0 75,000.00 अर्थदण्ड आरोपित किया गया तथा 01 दुकानदार द्वारा सड़क पर कूड़ा फेंकने पर रू0 1,000.00 का अर्थदण्ड आरोपित किया गया।
शहर में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक को उपयोग पूर्णतः रोकने तथा जीवीपी स्थलों से दैनिक रूप से समय पर कूड़ा उठान सुनिश्चित किए जाने हेतु इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर रूप से जारी रखी जायेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *