कांग्रेस मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने पार्टी पार्षद प्रत्याशियों के संग मांगे वोट,भाजपा पर लगाया गरीब बस्तियों को उजाड़ने का आरोप 

Share on Social Media

 

देहरादून। नगर निगम में कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने आज वार्ड नंबर 43 गांधीग्राम, वार्ड नंबर 44 पटेलनगर और वार्ड नंबर 45 संजय कॉलोनी में अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत पदयात्रा और डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया। इस दौरान उनके साथ पार्षद प्रत्याशी शीला धीमान, अंजू भारती और नेहा शर्मा भी मौजूद रहीं।

चुनाव प्रचार के दौरान वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि भाजपा शासन में महंगाई चरम पर पहुंच गई है, जिससे आम जनता का जीवन कठिन हो गया है। उन्होंने कहा कि पिछले भाजपा कार्यकाल में देहरादून महानगर की व्यवस्थाएं पूरी तरह से चरमरा गई हैं। आम जनता बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रही है, और स्मार्ट सिटी के नाम पर हुए अधूरे कार्यों ने नगरीय व्यवस्थाओं को पूरी तरह चौपट कर दिया है।

पोखरियाल ने जनता से कांग्रेस को भारी बहुमत से जिताने की अपील की और कांग्रेस के विकास रोडमैप को प्रस्तुत किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा और देहरादून को सही मायनों में स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा।

उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अतिक्रमण विरोधी अभियान के नाम पर गरीबों और बस्तीवासियों को उजाड़ने का काम किया गया। भाजपा ने विधानसभा में अध्यादेश की बात कहकर बस्तीवासियों को भ्रमित किया। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सरकार को गरीबों और मलिन बस्तियों की चिंता होती, तो वह कांग्रेस सरकार के समय जारी गजट के अनुसार बस्तियों के नियमितीकरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाती। लेकिन भाजपा केवल वोट बैंक की राजनीति करती है और गरीबों की समस्याओं से उसे कोई मतलब नहीं है।

उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान उमड़ी भीड़ से स्वयं तथा कांग्रेस प्रत्याशियों को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *