देहरादून। शनिवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता रघुवीर सिंह बिष्ट ने वार्ड नंबर 98, बालावाला से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी और युवा कांग्रेस नेता राकेश सिंह नेगी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर क्षेत्र की बड़ी संख्या में महिलाओं, युवाओं और पुरुषों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए रघुवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि अगर क्षेत्र की जनता युवा नेता राकेश नेगी को पार्षद चुनकर नगर निगम भेजती है, तो वे क्षेत्र की सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि राकेश नेगी और उनकी टीम ने पार्षद न होते हुए भी बालावाला क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार काम किया है। अब वक्त आ गया है कि क्षेत्र की जनता एक ऐसे युवा को पार्षद बनाए, जो न केवल नाममात्र का प्रतिनिधि हो, बल्कि हर सुख-दुख में जनता के साथ खड़ा हो।
उन्होंने आगे कहा कि बालावाला क्षेत्र में सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिससे दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, और स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं, लेकिन इन समस्याओं को देखने वाला कोई नहीं है। भाजपा शासन के भ्रष्टाचार और महंगाई ने लोगों को हताश और निराश कर दिया है। उन्होंने जनता से अपील की कि भाजपा के कुशासन को खत्म कर कांग्रेस प्रत्याशी को वोट दें, जिससे क्षेत्र में पारदर्शी और निष्पक्ष विकास हो सके।
चुनाव कार्यालय के उद्घाटन पर पार्षद प्रत्याशी राकेश सिंह नेगी ने जनता के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अगर वे चुनाव जीतते हैं, तो सदन में मूक दर्शक नहीं बनेंगे। वे बालावाला क्षेत्र की समस्याओं को जोर-शोर से उठाएंगे और उनके समाधान के लिए पूरी निष्ठा और मेहनत से काम करेंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कविंद्र ईष्टवाल, सेवा दल की प्रदेश अध्यक्ष हेमा पुरोहित, मनवर सिंह रावत, कैप्टन गोविंद सिंह रावत, आनंद सिंह रावत, जय कृत सिंह नेगी, जसपाल गुसाईं समेत सैकड़ों कार्यकर्ता और क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।