02
Jul
स्कूल खुले लेकिन शिक्षक गायब प्रदेश में गर्मियों की छुट्टी के बाद स्कूल खुल गए हैं। लेकिन जब कल प्रदेश के स्कूलों को औचक निरीक्षण किया गया तो हैरान कर देने वाली बात सामने आई। प्रदेश के 508 विद्यालयों का शनिवार को औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें 321 शिक्षक और प्रधानाचार्य अनुपस्थित थे। गर्मियों की लंबी छु्ट्टी के बाद भी स्कूल खुलने पर भी शिक्षक और प्रधानाचार्यों के गायब रहने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक विद्यालयों से अनुपस्थित इन सभी शिक्षक और प्रधानाचार्यों से जवाब तलब किया है। इसके साथ ही इनका वेतन रोक…