01
Jul
सीएम योगी से महारज ने किया ये अनुरोध सतपाल महाराज ने सीएम योगी से हरिद्वार में सिंचाई विभाग की 615.836 हेक्टेयर जमीन और 348 आवासीय भवन और 167 की अनावासीय भवनों को उत्तराखंड को हस्तांतरित करने के लिए शासनादेश का अनुरोध किया। इसके लिए उन्होंने पूर्व में हुई दोनों राज्यों को मुख्यमंत्रियों के बीच की सहमति का हवाला दिया। इसके साथ ही उन्होंने संयुक्त सर्वेक्षण के आधार पर चयनित ऊधमसिंह नगर की 49.234 हेक्टेयर में से 12.457 हेक्टेयर भूमि व 41 आवासीय भवन और सात अनावासीय भवन के साथ-साथ चंपावत में स्थित 31.889 हेक्टेयर भूमि उत्तराखंड राज्य को हस्तांतरण करने…