उत्तराखंड,देहरादून। शनिवार को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर गांधी पार्क से सैकड़ों की संख्या में युवा व युवतियों ने बेरोजगार संघ के नेतृत्व में सडकों पर निकल कर मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करने के लिये जुलूस निकाला ,जिसे उत्तराखंड पुलिस द्वारा हाथी बड़कला पुलिस चौकी के पास रोक दिया गया जहां पर युवाओं ने सरकार विरोधी नारेबाजी कर माहौल को गरमा दिया।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि ये कैसी विडंबना है कि इक तरफ बेटी बचाओं, बेटी बराओ का नारा देने वाली सरकार बेटियों को पुलिस भर्ती में आयु सीमा में छूट नहीं दें रही है। महिला और युवा सशक्तिकरण का नारा देने वाली सरकार में न्याय मांगने के लिये विवश होना पर रहा है।
आज उत्तराखंड राज्य गठन 25वे वर्ष में प्रवेश कर गया है लेकिन युवाओं और महिलाओं को आज भी अपने अधिकारों के लिए सड़क पर संघर्ष करना पड़ रहा है यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। युवाओं का कहना है कि विगत दिनों डीजीपी ने पुलिस भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने की बात कही थी लेकिन फिर भी आयुसीमा नहीं बढ़ाई गई है।आठ सालों में पहली बार पुलिस भर्ती हो रही है ऐसे में कम से कम एक मौका उन बेरोजगारों को भी देना चाहिए जो अभी -अभी उम्र सीमा पार कर चुके हैं।जब तक सरकार इन युवा बेरोजगारों के हित में फैसला नहीं लेती संघर्ष जारी रहेगा।