यहां एम्स में नई वैकेंसी, 37 विभागों में निकली भर्ती, करें अप्लाई

यहां एम्स में नई वैकेंसी, 37 विभागों में निकली भर्ती, करें अप्लाई
Share on Social Media

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नागुपर को सीनियर रेजिडेंट की जरूरत है। संस्थान ने इसके लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया है और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। अगर आपने मेडिकल की पढ़ाई की है, तो आप इस नई भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

एम्स नागपुर ने सीनियर रेजिडेंट के लिए 5 अगस्त से आवेदन शुरू कर दिए हैं। जिसमें अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट aiimsnagpur.edu.in पर लास्ट डेट 19 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं।

एम्स नागपुर ने यह वैकेंसी एनाटॉमी, बायोकेमिस्ट्री, डर्मेटोलॉजी, ईएनटी, ऑर्थोपेडिक्स, न्यूरोलॉजी, जनरल मेडिसिन, यूरोलॉजी, पैथोलॉजी समेत कुल 37 डिपार्टमेंट के लिए हैं।

योग्यता-एम्स सीनियर रेजिडेंट ग्रुप A पद पर फॉर्म भरने के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री होनी चाहिए। NMC/MCI/MMC/DCI स्टेट रजिस्ट्रेशन होना भी अनिवार्य है, अगर आप सेलेक्ट हुए।
आयुसीमा- अधिकतम उम्र आवेदन की लास्ट डेट तक 45 वर्ष।
सैलरी- 67700/- (लेवल-11)
चयन प्रक्रिया- इंटरव्यू
आवेदन शुल्क- सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये और एससी/एसटी अभ्यर्थियों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। PwD अभ्यर्थियों को फीस में छूट मिलेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *