उत्तराखंड के AICC सदस्य अहमदाबाद अधिवेशन में होंगे शामिल – नवीन जोशी

Share on Social Media

 

देहरादून। कांग्रेस प्रदेश महासचिव नवीन जोशी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के सदस्य 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद में आयोजित होने वाले AICC के विशेष अधिवेशन में भाग लेंगे। यह अधिवेशन संगठन को सशक्त बनाने, आगामी लोकसभा चुनावों की रणनीति तय करने, सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने, महंगाई, बेरोजगारी तथा संविधान की रक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित रहेगा।

अधिवेशन में कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व आगामी चुनावों की रूपरेखा तैयार करेगा और संगठन को जमीनी स्तर पर सक्रिय एवं मजबूत बनाने पर व्यापक चर्चा की जाएगी।

प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री नवीन जोशी ने कहा कि यह अधिवेशन न केवल संगठनात्मक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि देश की वर्तमान राजनीतिक स्थिति को देखते हुए भी बेहद प्रासंगिक है। उन्होंने बताया कि अधिवेशन में देशभर के वरिष्ठ कांग्रेसजन आम जनता से जुड़े मुद्दों पर मंथन करेंगे और एक प्रभावी कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड से संबंधित AICC सदस्य अधिवेशन में भाग लेने हेतु आज अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *