देहरादून। बुधवार को आज गोर्खा प्रकोष्ठ भाजपा के सह-संयोजक कैप्टन दिनेश प्रधान के नयागांव स्थित आवास पर निकाय चुनाव के अंतर्गत वार्ड-2 विजयपुर की भाजपा प्रत्याशी निर्मला थापा एवं मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के पक्ष में पूर्व सैनिकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई।
इस बैठक में बड़ी संख्या में उपस्थित पूर्व सैनिकों ने भाजपा सरकार की नीतियों और कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का निर्णय लिया। वार्ड-2 की भाजपा प्रत्याशी निर्मला थापा स्वयं एक पूर्व सैनिक की पत्नी हैं और तीन बार अनारवाला ग्राम की प्रधान रह चुकी हैं। उनके कर्मठतापूर्वक किए गए कार्यों को देखते हुए पूर्व सैनिकों, मातृशक्ति और युवाओं ने उन्हें अपना पूर्ण समर्थन दिया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी उपस्थित जनसमूह से भाजपा प्रत्याशी निर्मला थापा और मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के पक्ष में वोट देने की अपील की।
बैठक में वार्ड प्रभारी विष्णु प्रसाद गुप्ता , मंडल अध्यक्ष ज्योति कोटिया ,कर्नल जी० एस० चोना, कर्नल रमेश क्षेत्री, पूर्व राज्य मंत्री ले० टी० डी० भूटिया , कैप्टन थपलियाल , कैप्टन खेम बहादुर थापा ,कैप्टन आर० डी० शाही (सचिव, PBOR), कैप्टन महेश प्रधान, लक्ष्मी प्रधान, कैप्टन सुखदेव गुरूंग (अध्यक्ष, पूर्व सैनिक संगठन जोहड़ी गाँव), कमल गुरूंग, ममता थापा और बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, मातृशक्ति और युवा उपस्थित रहे