उत्तराखंड में शुरू होने वाली है 6500+ आंगनवाड़ी भर्ती, कार्यकर्ता और सहायिका के लिए होंगे आवेदन

उत्तराखंड में शुरू होने वाली है 6500+ आंगनवाड़ी भर्ती, कार्यकर्ता और सहायिका के लिए होंगे आवेदन
Share on Social Media

उत्तराखंड में आंगनबाड़ी भर्ती निकलने का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है। उत्तराखंड सरकार जल्द ही महिला सश्क्तिकरण एंव बाल विकास विभाग में 6500 से अधिक आंगनवाड़ी पदों पर भर्ती निकालने वाली है। इस भर्ती में आंगनबाड़ी सहायिका के पद अधिक होंगे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 374 पद और सहायिका के 6185 पदों पर भर्ती निकाली जाएगी। ऐसे में जो उम्मीदवार लंबे समये से आंगवाड़ी भर्ती का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें अब और ज्यादा प्रतीक्षा नहीं करनी होगी।

उत्तराखंड के महिला सशक्तिकरण एंव बाल विकास विभाग की ओर यह भर्ती निकाली जाएगी। विभागीय मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों की आंगनबाड़ी भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेखा आर्या ने बताया कि राज्य के सभी जिलों में आंगनबाड़ी केंद्रों का उच्चीकरण का काम कुछ समय पहले किया गया था। जिससे वहां कार्यरत सहायिकाएं अब अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर पहुंच गई हैं। इसके कारण सहायिकाओं के पद खाली हो गए हैं।

वहीं कैबिनेट बैठक में आंगनबाड़ी भर्ती नियमावली में संशोधन भी हुआ है। जिसके बाद इस भर्ती के लिए काफी चीजें साफ हो गई हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। आवेदन पत्र भरने के लिए अभ्यर्थियों को लगभग 30 दिनों का समय दिया जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *