उत्तराखंड, देहरादून। युवा कांग्रेस ने बुधवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया, जिसमें ‘नशा नहीं, रोजगार दो’ मुहिम के तहत सचिवालय कूच किया गया। इस प्रदर्शन की अगुवाई युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने की। रेंजर ग्राउंड से शुरू हुए इस कूच में प्रदेशभर से आए युवा कार्यकर्ता शामिल हुए।
प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि भाजपा सरकार छात्र संघ, निकाय, पंचायत और सहकारिता चुनाव कराने से बच रही है, जिससे युवाओं में आक्रोश है। उन्होंने सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ रही है, जिससे युवाओं को सड़कों पर उतरकर नौकरी के लिए प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ रहा है।
युवा कांग्रेस ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर जल्द ही इन मुद्दों का समाधान नहीं हुआ तो विरोध और तेज किया जाएगा।