उत्तराखंड, देहरादून। सीपीएम ने उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेन्द्र सिंह पंवार की सड़क दुघर्टना में मृत्यु गहरा दुःख व्यक्त किया है
ज्ञात हो कि वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी एवं उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार की एक शादी समारोह से लौटते वक्त सीमेंट से भरे ओवर लोडिंग ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार वरिष्ठ आंदोलनकारी पंवार एक शादी समारोह में शरीक होकर लौट रहे थे तभी पीछे से आ रहे एक ओवर लोडिंग ट्रक ने नियंत्रण खोकर तमाम गाड़ियों को रौंद दिया, इस घटना में कई लोगों को गम्भीर चोटें आई तथा एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड दिया, जबकि पंवार को घायल अवस्था में एमस ऋषिकेश ले जाया गया जहां ईलाज के दौरान उन्हें मृत्यु घोषित दिया गया।
