उत्तराखंड,देहरादून। उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रावत ने निर्देशक प्राथमिक शिक्षा को पत्र लिखकर तीनों वर्षों से अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण न होने पर नाराजगी जतायी है।
उन्होंने कहा कि देहरादून एवं उत्तराखंड के अन्य जनपदों में कार्यरत प्राथमिक शिक्षक गत तीन वर्षों से अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण हेतु आवेदन कर रहे हैं । लेकिन इन शिक्षकों के अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण पर कोई सकारात्मक निर्णय आजतक नहीं हुआ है। इन शिक्षकों की विषम पारिवारिक परिस्थितियों में अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण की मांग नैसर्गिक न्याय के सिद्धांत के अनुरूप न्यायोचित प्रतीत होती है।
वहीं विद्यालयी शिक्षा के अंतर्गत माध्यमिक संवर्ग में अनवरत पारस्परिक स्थानांतरण हुए हैं ।प्राथमिक स्तर के वे शिक्षक जिन्होंने अपनी पारिवारिक परस्थिति के चलते पारस्परिक स्थानांतरण के लिए गत तीन वर्षों से आवेदन किया है हस्तानांतरण न होने के कारण दुःखी एवं अत्यधिक परेशान हैं।
उन्होंने कहा कि उक्त स्तर के पारस्परिक स्थानांतरण से सरकार और विभाग पर किसी भी प्रकार का वित्तीय अधिभार नहीं पड़ेगा न ही शिक्षण में कोई व्यवधान उत्पन्न होगा। उन्होंने मांग की है कि उत्तराखंड के समस्त जनपदों से गत वर्षों में प्राप्त प्राथमिक संवर्ग के अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण,म्यूच्यूअल ट्रांसफर्स के प्रकरणों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करके सम्बंधितों प्रकरणों पर पर आदेश जारी किया जाना चाहिए।