केदारघाटी मे हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों से भाजपा को मिलेगा जन आशीर्वाद : चौहान

केदारघाटी मे हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों से भाजपा को मिलेगा जन आशीर्वाद : चौहान
Share on Social Media

देहरादून: भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि केदारनाथ उप चुनाव को लेकर एकजुट भाजपा मे कोई रार नही है और न ही उसे कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित होने का इंतजार है, क्योंकि भाजपा मे एक प्रक्रिया के तहत प्रत्याशी घोषित होता है और चुनाव लड़ाने से लेकर जिताने की जिम्मेदारी जनता लेती है।

कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि केदारनाथ उप चुनाव को लेकर भाजपा मे कोई रार की बात अनौचित्यपूर्ण बात है और भाजपा कार्यकर्ता आधारित दल है जहाँ पर अनुशासन सर्वोपरि होता है। लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत हर कार्यकर्ता को सम्मान मिलता आया है, इसलिए सभी फैसले आम सहमति से निष्पक्ष रूप से लिए जाते हैं।

चौहान ने कहा कि रार कांग्रेस मे चल रही है और क्षत्रपों मे खिंची तलवारें और सुर बाहर दिखने लगी हैं। उन्होंने कहा कि गुटीय बर्चस्व की पोल पिछले हफ्ते खुल चुकी है जब प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा केदारनाथ के लिए घोषित टीम के उपर एक अलग टीम प्रदेश प्रभारी ने घोषित कर दी है। अब आबजर्वर की अलग अलग टीमें प्रत्याशियों को लेकर रिपोर्ट दे रही है जिससे मचे घमासान से टिकट फाइनल मे देरी के लिए भाजपा की और इशारा कर रही है। हकीकत सब जानते है।

चौहान ने कहा कि केदारनाथ उप चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह से निश्चिंत हैं। हालांकि भाजपा की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। बूथ स्तर से लेकर शक्ति केंद्र, मंडल और जिला स्तर पर पदाधिकारी जनता के बीच हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व मे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केदारघाटी के विकास मे मील के पत्थर स्थापित किये हैं। वहीं केदारनाथ क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए जो कार्य किये गए हैं वह अभूतपूर्व है। केदारघाटी मे किये गए विकास कार्यों से भाजपा को जनता का आशीर्वाद मिलेगा यह निश्चित है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *