उत्तराखंड,उत्तरकाशी। गंगोत्री फिजिकल अकादमी, उत्तरकाशी (निशुल्क प्रशिक्षण शिविर) जिसका संचालन पूर्व फौजी कमांडर चन्द्र मोहन सिंह द्वारा किया जाता है। शिविर में फौज के लिए कठोर प्रशिक्षण ले रहे युवाओं के बीच शनिवार को जब कमांडेंट ब्रिगेडियर विनोद नेगी (VSM), कमांडेंट गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर एवं रिकॉर्ड ऑफिसर, उपस्थित हुए तो युवाओं के जोश का ठिकाना नहीं रहा वे अकादमी में ब्रिगेडियर की उपस्थिति से काफी खुश नजर आए।
इस अवसर पर कंमाडर चन्द्रमोहन सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी देवभूमि के लिए यह सौभाग्य का क्षण है कि भारतीय सेना के पहले अधिकारी का निशुल्क प्रशिक्षण शिविर, गंगोत्री फिजिकल अकादमी में आगमन हुआ है।
शिविर में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कमांडेंट ब्रिगेडियर विनोद नेगी ने शिविर में नवयुवकों को दिए जा रहे अनुशासनपूर्ण निशुल्क प्रशिक्षण की सराहना की।
उन्होंने कहा कि कमांडर चंद्र मोहन सिंह, जिन्होंने देश की सेवा के बाद समाज सेवा को अपना लक्ष्य बनाया और सैकड़ों की संख्या में युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण देकर फौज में जाकर देश सेवा के लिए प्रेरित कर रहे हैं वो काबिले तारीफ है। उन्होंने उनके त्याग और बलिदान की प्रशंसा की, और कहा कि उत्तराखंड के साथ ही देशभर के सैनिकों का नाम रोशन करने वाले चंद्र मोहन सिंह का योगदान मिसाल है।
कमांडेंट साहब ने अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे युवाओं को फौज का अनुशासन, कठोर परिश्रम, तथा फौज से सम्बन्धित विभागों गतिविधियां के टिप्स दिए तथा समस्त टीम और नवयुवाओं का उत्साहवर्धन किया, उन्हें शुभकामनाएं दी।