राजधानी। देहरादून में शराब और ओवर रेटिंग का मामला बेखौफ चल रहा है, हर शराब की बोतल पर ठेके वाले ₹20 एक्स्ट्रा ले ही लेते हैं। इसमें भी चौंकाने वाली बात यह है कि ठेका स्वामी या ठेके पर काम करने वाले लोगों को प्रशासन का डर नहीं हैं। और ये किसी एक ठेके की बात नहीं है देहरादून के हर शराब की दुकान पर आपकों ओवररेटिंग मिल जायेगी।
विरोध करने पर ठेके वाले बोलते हैं कि जाकर आबाकारी अधिकारी से बात करो,गजब का साहस हैं इनका बेखौफ लूट मचाते हैं। आज राजधानी देहरादून के डीएम सविन बंसल ने शराब ठेकों पर रेड की। डीएम खुद ही वाहन चलाकर चुपचाप ठेकों पर पहुंचे और खुलेआम होती ओवर रेटिंग खुद डीएम ने अपनी आंखो से देख ली।
डीएम के साथ में कोई स्टाफ नही था, खरीददार बनकर लाइन में लगकर मैकडाउल की बोटल खरीदी। सेल्स मैन ने 660 की बोतल, 680 रुपए में डीएम को ही बेच दी। जिसके उपरांत दुकान का चालान किया गया।