

देहरादून।माकपा महासचिव कामरेड सीताराम येचुरी के निधन पर राजनीतिक जगत में शोक की लहर है। विभिन्न राजनीतिक दलों ने उनके निधन को अपूर्णीय क्षति बताया है। प्रखर वक्ता तथा प्रख्यात कम्युनिस्ट नेता मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के अखिल भारतीय महामंत्री कामरेड सीताराम येचुरी के निधन पर उत्तराखण्ङ के पार्टी नेताओ ने दो मिनट का मौन रख शोक व्यक्त किया है तथा श्रद्धांजलि अर्पित की।
कामरेड येचुरी के निधन पर राज्य कार्यालय एवं देहरादून जिला कार्यालय में झण्डा झुकाया गया।इस अवसर पर नेताओं ने कहा कि कामरेड येचुरी ने अपना राजनैतिक जीवन छात्र जीवन में एस एफ आई छात्र संगठन से शुरू किया, वे एस एफ आई के अखिल भारतीय महामंत्री एस एफ आई तथा जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष रहते हुऐ उन्होंने शिक्षा जगत के लिऐ महत्वपूर्ण योगदान दिया वे जनपक्षीय अर्थशास्त्री थे तथा इस क्षेत्र में उनका महत्वपूर्ण योगदान को सदैव याद किया जायेगा
कामरेड येचुरी ने देश व दुनिया में अपनी पार्टी की प्रतिष्ठा स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया । उन्होंने साम्प्रदायिकता के खिलाफ तथा धर्म निरपेक्षता राष्ट्रीय एकता व अखण्डता में महत्वपूर्ण योगदान दिया। जनतन्त्र की हिफाजत के लिए उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता ।उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय मुद्दों पर कई बार देश का नेतृत्व किया ।
उत्तराखंड पार्टी के निर्माण में उनके योगदान को सदैव याद किया जायेगा वे देहरादून में आयोजित पिछले राज्य सम्मेलन में बतौर मुख्य वक्ता के रूप में रहे ।
उत्तराखण्ड की राज्य कमेटी सदैव उनके योगदान को याद करती रहेगी ।पार्टी राज्य सचिव कामरेड राजेन्द्र नेगी ने उनके सम्मान में राज्य कार्यालय का झण्डा झुकाया उन्होंने बताया कि कामरेड येचुरी को
दिल्ली में आगामी 14 सितम्बर को पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय एकेजि भवन से अन्तिम यात्रा के रूप में विदाई दी जायेगी ।जिसमें हमारे राज्य का पार्टी नेतृत्व भी शामिल होगा ।शोक सभा में अनन्त आकाश, लेखराज तथा अन्य नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।