चमोली में अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटने से 15 लोगों की मौत, कई घायल

Share on Social Media

चमोली: उत्तराखंड के चमोली में बड़ा हादसा हो गया है। यहां अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटने से 15 लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये हादसा चमोली अलकनंदा नदी तट पर नमामि गंगे के सीवर ट्रीटमेंट प्लान में बिजली करंट दौड़ाने से हुआ है। इसमें पहले 20 से अधिक लोगों के झुलसने की खबर सामने आई थी। बाद में इतनी बड़ी संख्या में मौतें हो गईं। मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रीटमेंट प्लांट में काम करने वाले युवक की रात में मौत हुई थी और सुबह पुलिस कार्रवाई के लिए पहुंची तो इस दौरान मृतक के परिजनों समेत अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गई। कहा जा रहा है कि इसी दौरान वहां करंट फैला और मौजूद लोग चपेट में आ गए।

 

एडीजी-पुलिस का बयान सामने आया

उत्तराखंड के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वी मुरुगेसन का कहना है कि इस हादसे में एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर और पांच होम गार्ड सहित लगभग 15 लोगों की मौत हो गई है। जांच चल रही है। प्रथम दृष्टया पता चला है कि रेलिंग पर करंट था और जांच से आगे की जानकारी सामने आएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *