गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक ली, 25 अप्रैल तक सभी सड़क सुधार कार्य पूर्ण करने के निर्देश

Share on Social Media

 

देहरादून, (सू.वि.)। गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने शनिवार को ऋषिकेश स्थित चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप कार्यालय में चारधाम यात्रा तैयारियों की समीक्षा बैठक की। यह समीक्षा बैठक फरवरी में हुई पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में की गई।

बैठक में लोनिवि, एनएच, एनएचआईडीसीएल, बीआरओ, एनएचएआई जैसी निर्माण एजेंसियों द्वारा सड़कों के रखरखाव, चौड़ीकरण, डामरीकरण और पैचवर्क की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई। आयुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग की सभी सड़कों के सुधार कार्य 25 अप्रैल तक हर हाल में पूरे कर लिए जाएं।

उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और सुगमता सुनिश्चित करना सर्वोपरि है। इस हेतु पार्किंग क्षमता बढ़ाने, पैदल मार्गों का सुधार, यात्री रजिस्ट्रेशन को सरल बनाने, स्वास्थ्य सेवाओं और हेली सेवा की व्यवस्था जैसे सभी कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने को कहा गया।

चारों धामों – केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री – में रैन शेल्टर, आस्था पथ, पैदल मार्गों और अन्य क्षतिग्रस्त संरचनाओं की मरम्मत बर्फबारी से पूर्व पूरा करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, शुद्ध पेयजल, घोड़े-खच्चरों के लिए गर्म पानी, सुलभ शौचालयों में पानी एवं स्वच्छता, और यात्री सुविधा केंद्रों की स्थिति की समीक्षा की गई।

पर्यटन विभाग को यात्रियों के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पर्याप्त स्टाफ की तैनाती और ऑनलाइन व ऑफलाइन पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाने को कहा गया। 28 अप्रैल से पहले सभी पंजीकरण काउंटर चालू करने के निर्देश भी दिए गए।

स्वास्थ्य विभाग को चमोली में एम्बुलेंस की व्यवस्था, यात्रा मार्ग पर अस्थायी चिकित्सा केंद्रों में डॉक्टर व स्टाफ की नियुक्ति तथा दवाएं, उपकरण और एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया। वहीं, परिवहन विभाग को अतिरिक्त बसों की व्यवस्था एवं ओवरलोडिंग रोकने के लिए सख्त प्रबंध करने को कहा गया।

आयुक्त ने निर्देश दिए कि कोई भी यात्री दर्शन किए बिना वापस न लौटे। बिजली विभाग को निर्बाध विद्युत आपूर्ति और उरेडा को अतिरिक्त जनरेटर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। खाद्यान्न, ईंधन और गैस सिलेंडर का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित करने के साथ-साथ, बीएसएनएल को मोबाइल नेटवर्क व संचार व्यवस्था सुचारू रखने को कहा गया।

हेली सेवा की बुकिंग को लेकर उड़्डयन विभाग को व्यवस्था मजबूत करने, फर्जी वेबसाइटों पर रोक लगाने और हेलीपैड परिसर में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए।

आईजी गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा बताया गया कि ट्रैफिक प्रबंधन के तहत यात्रा मार्ग को प्रत्येक 10 किलोमीटर में विभाजित कर, संबंधित पुलिस चौकी इंचार्ज को जिम्मेदारी दी गई है। इसके अतिरिक्त मोबाइल टीमें भी ट्रैफिक नियंत्रण का कार्य करेंगी।

बैठक में गढ़वाल आयुक्त के साथ आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली व उत्तरकाशी जिलों के जिलाधिकारीगण, पुलिस अधीक्षकगण, नगर आयुक्त ऋषिकेश, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश तथा यात्रा से संबंधित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *