देहरादून (सू.वि)। आज गढ़वाल मंडल की 39 राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थाओं के छात्र-छात्राओं हेतु एक भव्य रोजगार मेले का आयोजन राजकीय महिला पॉलीटेक्निक, सुद्धोवाला, देहरादून में किया गया।
रोजगार मेले का उद्घाटन मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में हुआ। विशिष्ट अतिथियों में तकनीकी शिक्षा सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा एवं निदेशक देशराज उपस्थित रहे।मुख्यमंत्री ने वीडियो संदेश के माध्यम से लगभग 77 प्रतिष्ठित कंपनियों का स्वागत किया और बताया कि पिछले वर्ष 65% छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट मिला था, जिसे इस बार शत-प्रतिशत तक पहुंचाने का लक्ष्य है। उन्होंने स्टार्टअप योजनाओं का उल्लेख करते हुए युवाओं से स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करने का आवाहन किया।
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने छात्रों को रोजगार प्राप्त करने के साथ-साथ रोजगार सृजनकर्ता बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश को बिजनेस और इनोवेशन का हब बनाना है। 29.11% छात्रों को रोजगार मिल चुका है और 4919 रिक्तियां विभिन्न कंपनियों में उपलब्ध हैं। उन्होंने इमर्जिंग टेक्नोलॉजी को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार और विद्यालय स्तर पर छात्रों को जागरूक करने की बात की।
तकनीकी शिक्षा सचिव डॉ. सिन्हा ने कहा कि शिक्षा के साथ व्यवहारिक कौशल आवश्यक है। उन्होंने छात्रों को सॉफ्ट स्किल, इंटरप्रेन्योरशिप और जनरल स्किल्स विकसित करने की सलाह दी। IIT दिल्ली के सहयोग से पाठ्यक्रम व स्टाफ ट्रेनिंग कार्यक्रम की जानकारी दी गई। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, IoT, डेटा साइंस, मशीन लर्निंग जैसे विषयों की जानकारी दी और बताया कि नवीन पाठ्यक्रम 2025-26 से लागू होंगे।
निदेशक देशराज ने बताया कि रोजगार मेले में 77 कंपनियों और लगभग 1295 छात्र-छात्राओं की सहभागिता रही। यह मेला केवल रोजगार का अवसर नहीं, बल्कि सपनों को साकार करने की दिशा में एक पहल है। उन्होंने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
रोजगार मेले में उपस्थित कंपनियां RELIANCE JIO, DIXON TECHNOLOGY, ADANI SOLAR, MAHINDRA AND MAHINDRA, TATA MOTORS, MARQUE IMPEX, INA SOLAR, ASIAN INDUSTRY सहित 77 कंपनियों ने भाग लिया। अब तक 1100 से अधिक छात्रों को रोजगार प्रदान किया जा चुका है।
सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल, IT, CSE, फार्मेसी, CCN, AIML, इंस्ट्रूमेंटेशन आदि विषयों के छात्र-छात्राएं मेले में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम के अंत में उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद, रुड़की के सचिव राजेश उपाध्याय ने सभी गणमान्य अतिथियों, उद्योग प्रतिनिधियों एवं आयोजकों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर डॉ. मुकेश पाण्डेय, देवेन्द्र गिरि, एसके वर्मा, एमके कन्याल, अनामिका ग्रोवर समेत विभिन्न संस्थाओं के प्रधानाचार्य एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।