03
Jul
मान्यता है कि सावन में पड़ने वाली मासिक शिवरात्रि के दिन इस गंगा जल से भगवान शिव का जलाभिषेक करने से हर मनोकामना पूरी होती है. इस साल सावन के 59 दिनों में पहली मासिक शिवरात्रि 15 जुलाई और दूसरी शिवरात्रि 14 अगस्त को पड़ रही है. बहरहाल कांवड़ यात्रा को लेकर आपके मन में यह सवाल भी जरूर चल रहा होगा कि संसार का सबसे पहला कांवड़िया कौन था. तो चलिए इससे संबंधित दो प्रमुख कथाएं आपको बताते हैं. क्या रावण था पहला कांवड़िया? एक और धार्मिक मान्यता के अनुसार, भगवान शिव ने समुद्र मंथन में निकले विष को…