22
Sep
देहरादून।आज प्रेस क्लब सभागार में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (राज्य कमेटी) ने अपने पूर्व महासचिव कामरेड सीताराम येचुरी की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। जिसमें विभिन्न राजनैतिक दल एवं सामाजिक संगठनो सीपीएम ,सीपीआई ,सीपीआई एम एल ,कांग्रेस ,सपा ,बसपा ,आयूपी ,यूकेडी ,जेडीएस ,महिला मंच ,जनवादी महिला समिति ,,सर्वोदय मण्डल ,बीजीवीएस ,आन्दोलन कारी परिषद ,सर्वोदय मण्डल ,चेतना आन्दोलन ,उपपा बैंक ,बीमा ,जनसंवाद ,बार कौंसिल उत्तराखण्ङ आदि अनेक संगठनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर मुख्य वक्ता के रुप मे बोलते हुऐ सीपीएम के केन्द्रीय कमेटी के सदस्य कामरेड विक्रम सिंह ने कहा है कि कामरेड येचुरी का निधन न…